देवासराजनीति

बागली से वर्तमान विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे का टिकट कटा, मुरली भंवरा को दिया टिकट

देवास लाइव. भाजपा ने देवास जिले की बागली सीट से खुद के विधायक पहाड़ सिंह कन्नोजे का टिकट काट दिया और मुरली भंवरा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

लम्बे समय से माना जा रहा था की बीजेपी इस बार पहाड़ सिंह कन्नोजे को टिकट नहीं देगी. पार्टी सूत्रों के अनुसार जिला संगठन ने भी इनकी रिपोर्ट नेगेटिव देते हुए टिकट न देने का अनुरोध किया था. अपनी अजीब कार्यशैली के चलते पहाड़ सिंह कन्नोजे के कई विडियो भी वायरल हुए थे. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी होने के बाद भी कई बार उन्होंने ऊलजुलूल बयान बाज़ी की थी यही नहीं उस वक्त बीजेपी के नेता दीपक जोशी के खिलाफ भी नारे लगाए थे. उन पर विधानसभा क्षेत्र में मनमर्जी के काम और शासकीय कार्यों में हस्तक्षेप के भी आरोप लगते रहे हैं. इनकी विधानसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़े घोटाले का भी खुलासा हुआ है जिसकी लोकायुक्त जांच चल रही है. माना जा रहा है क्षेत्र में इन्ही सब कारण से उनकी लोकप्रियता घट गई और आज पार्टी ने भी उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया.

इधर बीजेपी ने अब मुरली भंवरा को टिकट दिया है जो सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न स्थानों पर आचार्य रहे है.

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button