देवास लाइव। जिले के अंतिम छोर से लगे नेमावर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया बारातियों से भरी कार में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 1 की इलाज के लिए ले जाते हुए मौत हो गई।
विस्फोट इतना तेज था कि गाड़ी की छत के परखच्चे उड़ गए गाड़ी में बैठे हैं पांच किशोर झुलस गए इनमें से एक युवक सावन की मौत इंदौर ले जाते समय हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के नेमावर में बुधवार को बोंदर गुर्जर के घर बेटे योगेश की शादी थी। बारात कन्नौद के सुखरास जा रही थी। बारात निकलने की तैयारी थी। नाच गाना चल रहा था तभी अचानक यह घटना घट गई। पता चला की बारात में पटाखे जलाने के लिए गंधक और पोटाश को मिलाकर खिड़की के पास रखा गया था जिसकी मात्रा करीब 2 किलो बताई जा रही है। तेज धूप की वजह से उसमें विस्फोट हो गया।
ASP सूर्यकान्त शर्मा ने बताया कि बारात मे शामिल गाड़ी के ड्राइवर कमलेश की रिपोर्ट पर बोंदर गुर्जर पर आईपीसी की धारा 286, 427, 337 में प्रकरण दर्ज किया गया है. विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।