देवासबागली

बागली के पास बरझाई में मिली युवक की लाश, 12 दिन में सेंधव समाज के युवक की दूसरी लाश मिली



देवास लाइव। बागली थाना क्षेत्र के बरझाईं घाट में फिर से एक युवक की लाश मिली है। लाश की शिनाख्त कृष्ण पाल सिंह सेंधव निवासी नानू खेड़ा के रूप में हुई है। 12 दिन पहले भी एक युवक विशाल की लाश इसी घाट में मिली थी। दोनों ही युवक सेंधव समाज के बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाटपिपलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नानू खेड़ा के एक युवक की गुमशुदगी 30 सितंबर को उसके परिवार ने थाने पर दर्ज करवाई थी। युवक मोटरसाइकिल लेकर निकला था।
सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल घाट पर लावारिस हालत में पड़ी है। जब तलाश की गई तो सिपाही खोदरा के अंदर करीब ढाई सौ फीट नीचे एक लाश नजर आई। परिजनों ने लाश की शिनाख्त कृष्ण पाल सिंह सेंधव के रूप में की। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को इंदौर भिजवाया है।

Sneha
san thome school
Back to top button