देवासधर्मधर्म संकृतिसामाजिक

जय जय परशुराम के नारों से गूंजा देवास, सामाजिक समरसता के भाव के साथ धूमधाम से निकली भगवान परशुराम जी की भव्य शौर्य यात्रा

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में निकाली गई यात्रा 
यात्रा पश्चात संपूूर्ण मार्ग को साफ कर दिया संदेश जगह जगह हुआ यात्रा का भव्य स्वागत


देवास। शहर में प्रतिवर्ष सामाजिक समरसता का भाव लेकर निकाली जाने वाली राज राजेश्वर भगवान भगवान परशुराम जी शौर्य यात्रा धूमधाम से निकाली गई । यात्रा प्रभारी आदित्य दुबे ओर यात्रा प्रभारी दीपेश कानूनगो ने बताया शाम 7 बजे सयाजी द्वार पर भगवान परशुराम जी का पूजन अर्चन करने के बाद भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा शुरू हुई । जिसमें मुख्य आकर्षण चलित झांकियां , भगवान परशुराम जी का रथ, बैंड बाजे और भजनों की धुन पर नाचते युवा प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए । यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं , विप्र जन और ब्राह्मण समाज जनों के साथ ही सामाजिक समरसता के भाव के साथ सर्व समाज के लोग यात्रा में शामिल हुए । यात्रा का स्वागत पूरे यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर किया गया । स्वच्छता का संदेश भी यात्रा के दौरान दिया गया और समाज जनों के साथ ही पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल और सिख समाज के साथियों ने यात्रा के पीछे-पीछे स्वागत हुए फूलों और अन्य डिस्पोजल आइटम को साफ कर पूरी सड़क को साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया । साथ ही यात्रा सयाजी द्वार से होते हुए तहसील चौराहा , बजरंगपुरा नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक गांजा भांग चौराहा, जनता बैंक से होते हुए धूमधाम से जवाहर चौक पहुंची जहां पर स्वल्पाहार के बाद यात्रा का समापन किया गया ।


यात्रा में समाज जनों के साथ प्रमुख नेता गण विधायक गायत्री राजे पवार , पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भाजपा महामंत्री राजेश यादव , पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, पूर्व महापौर रेखा वर्मा भी सम्मिलित हुए। यात्रा में प्रमुख रूप से रूप से पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पंडित जयप्रकाश शास्त्री, देव नायक मिश्र , विनोद दुबे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष संजय शुक्ला, युवा संघ अध्यक्ष महेंद्र व्यास, महिला संघ अध्यक्ष यशोदा शर्मा महामंत्री दिनेश मिश्रा, बंटी शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश दुबे, पूर्व अध्यक्ष रमेश व्यास, शंकरलाल शर्मा, ओम जोशी , प्रयास गौतम , रितेश त्रिपाठी , ओम जोशी , सचिन जोशी के साथ समाज के वरिष्ठ जन और समाज के 98 से अधिक शाखाओं के अध्यक्ष भी सम्मिलित हुए । युवाओ में दीपेश कानूनगो, आदित्य दुबे, आकाश अवस्थी, अमिताभ शुक्ला,नयन कानूनगो ,सुदर्शन दुबे, समीर शर्मा, विमल शर्मा, कपिल व्यास, संदीप चौबे पवन चौधरी , अमित पंडित, प्रतीक शास्त्री संजय दुबे रोहित उपाध्याय,छोटू पांडेय आयुष तिवारी गौरव दुबे, प्रतीक पंडित मोहित पण्ड्या, रोहित उपाध्याय प्रणय जोशी विशाल शर्मा, रोहन कानूनगो, संदीप शर्मा, अर्जुन शर्मा अंकित शर्मा योगेश व्यास रितेश शर्मा, दीपक जोशी, अंशुल शर्मा, अजय शर्मा, प्रणय व्यास,भरत व्यास, संदीप शर्मा, योगेश व्यास, पंकज शर्मा, पवन व्यास के साथ ही बड़ी संख्या में युवा , महिलाएं , बच्चे और वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए ।


भाजपा परिवार एवं आदित्य दुबे मित्रमंडल द्वारा नावेल्टी चौराहे पर, ब्लॉक कांग्रेस एवं दीपेश कानूनगो मित्र मंडल, केदारेश्वर सेवा समिति द्वारा पूड़ी का भंडारा, सिंधी, सिख , जैन,प्रजापति, मोड़, वैश्य, पोरवाल, गुर्जरगौड़, आदयगोड़, किराना व्यापारी, प्रेस क्लब, स्वर्णकार समाज सहित कई मंचो से या त्रा का स्वागत किया गया।

Sneha
san thome school
Back to top button