देवासराजनीति

भारतीय जनता पार्टी जिला देवास द्वारा असंगठित श्रमिक सम्मेलन का हुआ आयोजन


देवास। 7 अप्रेल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत मंडल ओर बूथ स्तर पर कार्यक्रम हो रहे  है जिसके अंतर्गत आज 16 अप्रेल को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में जिला स्तर पर असंगठित श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

जिसमें की मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महामंत्री राजेश यादव,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष जुगनू गोस्वामी, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री जुबैर लाला, जिलाध्यक्ष परवेज़ शेख विनर,महामंत्री अयाज़ शेख,मंडल अध्यक्ष आवेश पठान,इरशाद शेख अस्सु,कमाल अंकल,लोकेश विजयवर्गीय, बजरंग लाल बैरवा,अकरम दादु,जिला उपाध्यक्ष लाला सदर,ज़ाहिद शेख,अमजद खान,हैदर पटेल,मुख्तार पटेल,बशीर सर,गब्बर कुरेशी,हातम पटेल,साबिर लौहारी,हाजी आबिद खान,फहीम लाला, जुगा पहलवान,शाहनवाज लाला,दौलत पटेल,आबिद बड़े,मुस्तफा पटेल,बड़ी संख्या में मोर्चे के कार्यकर्ता एवं असंगठित श्रमिक महिला व पुरुष उपस्थित हुए जिनको संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा बड़ी से बड़ी भयंकर बीमारी का इलाज करना ये अगर सम्भव हुआ तो प्रधनमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज कराने का काम किया

उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने दी।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button