दुर्घटनादेवास

देवास: इंदौर रोड फ्लाई ओवर पर जीप और बाइक की टक्कर: दो घायल, एक गंभीर रूप से इंदौर रेफर

देवास।  देवास की माता टेकरी पर दर्शन के बाद लौट रहे बाइक सवारों की जीप से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे इंदौर रेफर किया गया है।



सोमवार को तुलाराम चौहान और महेश चौहान, जो कि खंडवा के रहने वाले हैं और फिलहाल मांगल्या में रह रहे हैं, माता टेकरी के दर्शन के बाद बाइक से लौट रहे थे। इंदौर रोड फ्लाई ओवर पर उनकी बाइक को एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद महेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया।

घायलों के भाई तुकाराम ने बताया कि वे लोग दो बाइकों पर माता टेकरी के दर्शन के लिए आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। तुकाराम ने बताया कि वे सभी मकान निर्माण का कार्य करते हैं और चारों भाई तथा जीजा देवास दर्शन के लिए गए थे।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button