दुर्घटनादेवास

नहीं सुधर रहे बस चालक, इंदौर से देवास आ रही बस पीछे से ट्रक में घुसी, कई यात्री घायल

देवास लाइव. लगातार कई हादसे होने के बाद और कई लोगों की जान जाने के बाद भी बस संचालक तेज़ गति से बस चलाना बंद नहीं कर रहे है. इसका खामयाजा इंदौर से देवास सफ़र करने वाले लोगो को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है.

इंदौर-देवास के बीच चलने वाली दायमा यात्री बस तेज़ रफ़्तार में ओवर टेक करने के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गई. देवास आते समय अर्जुन बडोदा गांव के पास एक प्याज से भरे मिनी ट्रक में अनियंत्रित होकर घुस गई। जिसमें करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोट लगी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को इंदौर से 40 यात्रियों से भरी बस क्रमांक एमपी 41 पी 1105 देवास के लिए निकली थी। तभी, शिप्रा के आगे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और ओवरटेक करने में बस के आगे चल रहे प्याज से भरे मिनी ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोट लगी है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही शिप्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इंदौर व देवास के अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मीना पति महेन्द्र सिकरवार उम्र 45 साल निवासी गौतम नगर बालगढ़ रोड, शिवानी पिता कमल मालवीय 18 वर्ष निवासी सुनवानी महाकाल शिप्रा, गायत्री पति राजा शिंदे निवासी गजरा गियर्स चौराहा, सौरभ पिता राजा शिंदे, सीताराम पिजा भागीरथ जलांदरे निवासी नर्मदापुरम कॉलोनी, सुभाष पिता बहादुर सिंह मालवीय सीहोर घायल हुए हैं।

Sneha
san thome school
Back to top button