दुर्घटनादेवासबरोठा

करनावद फाटा के पास बस को ट्रक ने टक्कर मारी 4 यात्री घायल

चापडा। इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 59 ए पर भमोरी चौकी एवं करनावद फाटा के बीच एक यात्री बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे चार यात्री घायल हो गए। घायलों को बागली के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मौके से ट्रक-बस के ड्राइवर फरार हो गए।

पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी हिमांशु पांडे ने बताया कि चार्टेड बस के कंडक्टर के अनुसार चापड़ा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे 34 टी 2224 के चालक ने तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चला कर लाया और यात्री बस को मंगलम पेट्रोल पंप के सामने बस क्रमांक एमपी 09 एफऐ 9050 में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। बस इंदौर से हरदा की ओर जा रही थी। घटना सुबह 8 बजे के लगभग की है। बस के अंदर बैठे यात्रियों में घायल वर्षा पति विक्रांत बघेल निवासी हरदा, मनीष पुत्र गोविंद पचारिया निवासी अबगांव कला जिला हरदा, धन्नाालाल पुत्र तुलसीराम जाधव निवासी हाटपीपलिया, अखिलेश पुत्र जागेश्वर निवासी ग्राम कड़ा थाना नेमावर घायल हुए, जिन्हें मौके पर उपस्थित चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हिमांशु पांडे, आरक्षक दिलीप सोलंकी व चापड़ा डायल हंड्रेड प्रभारी एएसआई राजेंद्र सिंह, पायलट प्रवीण पटेल ने उपचार के लिए बागली भेजा गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जेसीबी की मदद से रोड से एक तरफ कराया गया। दुर्घटना के बाद मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। इंदौर-बैतूल मार्ग पर बारी नाका पुलिस चेक पोस्ट से भमोरी चौकी तक आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह मार्ग अब दुर्घटना झोन बन चुका है। गनीमत रही कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

Ebenezer
Sneha
central malwa school
Back to top button