देवास

सेंट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं  व 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता

सेंट्रल इंडिया एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं  व 12वीं की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की । विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।

कक्षा 12वीं की परीक्षा में में कुल 68 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 65 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 30 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए कु. वंशिता गजेश्वर (वाणिज्य) ने 96.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर जिया कुमावत (ह्युमनिटीज) ने 95.8 % अंक प्राप्त किए, खुशी मंधानी (वाणिज्य) 94.6 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही । दिव्यांश चौधरी  (ह्युमनिटीज) और अनुषी छाबड़ा (वाणिज्य) ने 91% अंक प्राप्त किए । इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में रूपेश पटेल 87.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे ।

इसी प्रकार कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 88 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 71 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, 23 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए ।  कु नियति जायसवाल ने 91.6 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर अभिजीत चौधरी ने 91.4 % अंक प्राप्त किए, अक्षत सिंह ठाकुर, अर्णव नाड़कर व सतस्वी पांचाल  91% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे ।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों विद्यालय के निदेशक श्री चरणजीत सिंह अरोरा वह प्राचार्य श्रीमती रीता सिंह ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button