देवास

सेन थॉम एकेडमी के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन

देवास लाइव. सीबीएसई ने 12 मई 2023 को कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। प्रतिवर्ष अनुसार सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। कक्षा बारहवीं से दिव्यांश मौर्य (मानविकी) ने 93.8% के साथ टॉप किया, प्रियम श्रीवास्तव (पीसीएम) ने 93.2%, हर्ष मोदी (पीसीबी) ने 92% और दक्ष जैन (कॉमर्स) ने 90.2% अंक हासिल किए और स्कूल को गौरवान्वित महसूस कराया।
7 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, 40 छात्रों ने 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, 57 छात्रों ने ‘विशेष योग्यता’ प्राप्त की।
कक्षा दसवीं में जिया परमार ने 96.2%, दान्या खट्टर ने 94.6%, इच्छा गुप्ता ने 94.4%, मो. फैजान मंसूरी 93.6%, मो. जबीरुद्दीन शेख 93.2% अंक प्राप्त किए।‌
21 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए, कुल 65 छात्रों ने 80% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए एवं 99% छात्रों ने ‘विशेष योग्यता’ प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।
स्कूल प्रबंधन, प्राचार्य व स्टाफ ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को उनकी सफलता पर बधाई दी है।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button