देवासहाटपिपलिया

चाइनीस मांझे का कहर, बाइक से जा रहे युवक की गर्दन कटी, 27 टांके आए



देवास लाइव। हाटपिपलिया में नायलॉन के मांझे से घायल होने से धर्मेंद्र नाम के युवक को गर्दन में 24 टांके आए हैं। मांझे को हाथ से हटाने में युवक की एक उंगली भी कट गई। गर्दन, गाल और उंगली में कुल 27 टांके आए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाटपिपलिया के निवासी धर्मेंद्र शंकरलाल बनेडिया उम्र 35 वर्ष बाइक से शाम को करीब 5 बजे कहीं जा रहे थे, तभी वह नायलॉन के मांझे की चपेट में आ गए। इसे उनकी गर्दन, गाल और उंगली में गंभीर कट लगे। आसपास के लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए जहां पर कुल 27 टांके लगे हैं।

उल्लेखनीय है कि चाइनीस नायलॉन मांझा प्रतिबंधित होने के बावजूद बड़े पैमाने पर बिक रहा है। इसके पहले भी देवास में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मकर संक्रांति के पहले पतंग उड़ाने का सिलसिला शुरू हो जाता है और इसी दौरान इस तरह की दुर्घटनाएं भी घटित होती हैं। वक्त रहते प्रशासन यदि इन्हें बाजार से हटवा दे तो कई लोगों की जान बच सकती है।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button