देवास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का देवास जिले में दौरा, आज देवास में रोड़ शो 

देवास। देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में आगामी 13 मई, सोमवार को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है।

मतदान से चार दिन पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का तूफानी दौरा कार्यक्रम देवास तय हुआ है। लोकसभा मीडिया प्रभारी शेखर कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई, गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बागली से सड़क मार्ग द्वारा चापड़ा, हाटपीपल्या, नेवरी होते हुए शाम 6 बजे देवास आयेंगे। देवास में मुख्यमंत्री डॉ यादव भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में विशाल रोड़ शो करेंगे। रोड़ शो सोमेश्वर महादेव मंदिर नहार दरवाजा से प्रारंभ होकर नयापुरा, जनता बैंक, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा, बजरंगपुरा, तहसील चौराहा होते हुऐ सैय्याजी द्वार पर पहुंचेगा। जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं महेंद्र सिंह सोलंकी की सनातनी विचारधारा से जुड़े सेकडो समर्थक और प्रशंसक इस रैली में उपस्थित रहेंगे। 

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button