करुणाधाम आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होंगे शामिल
देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 16 अप्रैल को देवास जिले में खातेगांव तहसील के ग्राम करोंदमाफी में आएंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 16 अप्रैल को दोपहर 01.10 बजे ग्राम करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम में मां नर्मदा, श्री हनुमान जी महाराज, करुणाधाम आश्रम के पितृपुरुष ब्रम्हलीन बड़े गुरुदेव व शक्ति स्वरूपा माता जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 02.15 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।