देवासधर्मधर्म संकृति

हनुमान जन्मोत्सव पर रामकृष्ण व्यायामशाला में सिंदूर अर्पण व पवित्र ज्योत दर्शन कार्यक्रम होगा


देवास। मुक्ति मार्ग स्थित श्रीराम कृष्ण व्यायामशाला में 16 अप्रेल को हनुमान लला का जन्म दिवस विविध आयोजनों के साथ भक्ति भाव से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति सरकार को भक्तों द्वारा सिंदूर अर्पण व पवित्र ज्योत दर्शन का विशेष प्रबंध किया जाएगा। ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान भक्त मंडल के संयोजक मदनलाल कहार ने बताया कि हनुमान जी के जन्मोत्सव पर उनके भक्तजनों की भावना के अनुरूप प्रात 6 बजे से शाम 4 बजे तक सिंदूर अर्पण का समय निर्धारित किया गया है। शाम 4 बजे से ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति सरकार का भव्य श्रृंगार रक्षित सोनी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही शाम 6 से रात्रि 8 बजे तक पवित्र ज्योत के दर्शन किये जा सकेंगे। शाम 7.30 बजे विशेष आरती संपन्न होगी तथा प्रसाद वितरण भी होगा। सभी हनुमान भक्तों से अनुरोध है कि इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त करें।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें