देवासधर्मधर्म संकृतिराजनीति

हनुमान जन्म उत्सव पर शहर कांग्रेस ने किया 501 हनुमान चालीसा का वितरण।


देवास। शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर कांग्रेस के द्वारा हर वर्ष हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी शहर जिला काग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री रमेश व्यास के नेतृत्व में स्थानीय खेड़ापति मंदिर पर दर्शनार्थियों सहित राहगीरों को 501 हनुमान चालीसा का वितरण किया गया।

वहीं शहर कांग्रेस ने शहर वासियों को हनुमान जन्म उत्सव की बधाई देते हुए कहां की हम सब देवास शहर की शांति और सद्भाव की परंपरा को कायम रखते हुए यह पर्व मनाए इस अवसर पर पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर रेखा वर्मा पंडित जयप्रकाश शास्त्री भगवान सिंह चावड़ा सुधीर शर्मा दीपेश कानूनगो अनिल गोस्वामी प्रहलाद मिस्त्री रश्मि मिश्रा राज कमल जोशी विक्रम पटेल उमेश गवली विजय चौहान पॉपसिंह परिहार दिग्विजय सिंह झाला नीलेश वर्मा राजेश जयसवाल नरेंद्र यादव रविन्द्र सोनी संजय कहार प्रमोद सुमन कमलेश गुप्ता रितेश शर्मा अंकित जैन संदीप मुकाती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
Back to top button