सर्मथन मूल्य पर गेहूं तुलाई को लेकर बैठक, पहले कलेक्टर भड़के फिर बड़े फ्लेट कांटे पर तुलाई को लेकर बनी सहमति
सर्मथन मूल्य पर गेहूं तुलाई को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर ने भारतीय किसान संघ एवं अन्य संगठनों बुलाई की बैठक
बड़े फ्लेट कांटे पर तुलाई को लेकर बनी सहमति
देवास । गेहूं तुलाई को लेकर जिले में आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने किसान संगठनों की बैठक अपने कार्यलय पर बुलाई थी ।
दोपहर 12 बजे शुरू हुई बैठक में एस डी एम प्रदीप सोनी जिला खाद्य अधिकारी शालु वर्मा जिला सहकारी बैंक अधिकारी पुरी जी एवं सहकारिता उपायुक्त परमानन्द एंव भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री नारायण यादव प्रांत अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्या, प्रांत प्रचार प्रमुख गोवर्धन पाटीदार, जिला अध्यक्ष हुकुम चंद पटेल, जिला मंत्री शेखर पटेल , कन्नौद जिला अध्यक्ष रामनिवास केरापा, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, बाहदुर सिंह राजपूत आदि व सभी तहसील के अध्यक्ष मंत्री बैठक में उपस्थित थे । मुख्य समस्या बडे फ्लैट कांटे पर तुलाई हो चमक विहिन गेहूं तुलाया जाय, नमी के नाम पर अवेध वसुली बन्द हो। इन मांगों पर चर्चा हुई।
इसके बाद बैठक में कलेक्टर आए उन्होंने समस्याओं पर चर्चा नहीं करते हुए सीधे संगठन के पदाधिकारियो को धमकी देते हुए कहा कि तुम चुनावी वर्ष में नेतागिरी करते हो जहां समर्थन मूल्य तुलाई ठीक चल रही हो वहां पर जाकर किसानों को भड़काते,हो अगर दोबारा ऐसा मामला हुआ तो मैं तुम पर व्यक्तिगत कार्रवाई करूंगा, मेरे पास सभी के व्यक्तिगत नाम है। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और नारे बाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। फिर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता ने कृषि उपज मंडी में जाकर बैठक की एवं उच्च पदाधिकारियों को इस बात को लेकर अवगत कराया । उसके बाद कलेक्टर ने दोबारा बैठक के लिए बुलाया । बैठक में बड़े फ्लैट काटे को लेकर आपसी सामंजस्य से तोलने की बात हुई । चमक हिन गेहूं जिन किसानों के बेमौसम बारिश के कारण के खराब हुई उपज भी तुलाई जाएगी। गेहूं में नमी 12 से 14 प्रतिशत के नमी वाले गेहूं तूलाए जाएंगे। सभी तुलाई केंद्रों पर एफ ए क्यू के बैनर लगाए जाएंगे एवं शासन के निर्देशानुसार छाया एवं पानी की उचित व्यवस्था करवाई जाएगी