देवासप्रशासनिक

कलेक्टर श्री गुप्ता ने वसीम कुरैशी पर रासुका की कार्यवाही की

देवास, 26 जुलाई 2024 – कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने वसीम कुरैशी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की है। वसीम कुरैशी को केन्द्रीय जेल भेरूगढ, उज्जैन भेजा गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, देवास के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। आदेश में बताया गया है कि वसीम कुरैशी पर 2011 से अब तक 18 गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनमें लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, जान से मारने की धमकी, अवैध हथियार रखना, चोरी, अवैध शराब का परिवहन, सट्टा खेलना, धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए पत्थरबाजी, कोरोना काल में शासन के आदेश की अवहेलना और गौवंश की चोरी और हत्या शामिल हैं।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button