देवास: पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के मामले में चार को 5 वर्ष की कारावास

4

देवास, 29 जून 2024 – थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में दिनांक 1 नवंबर 2021 को आरक्षक विकास पटेल के साथ मारपीट करने के मामले में आज माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय देवास ने चार अभियुक्तों को दोषी करार दिया है।

घटना में शामिल अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. राहुल पवार पिता गजराज सिंह पवार
  2. सौरभ डोंगरे पिता तेजानंद डोंगरे
  3. गोकुल राठौर पिता बाबूलाल राठौर
  4. अतुल शर्मा पिता दिलीप शर्मा

माननीय न्यायालय ने चारों अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष के सश्रम कारावास और 11,000-11,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

आरक्षक विकास पटेल के साथ हुई इस मारपीट की घटना ने उस समय काफी चर्चा बटोरी थी।