अपराधटोंकखुर्ददेवास

टोंकखुर्द में शटर उचका कर ज्वेलर्स की दुकान में लाखों की चोरी

टोंकखुर्द। टोंक खुर्द में फ्रीगंज चौराहा स्थित महाकाल ज्वेलर्स की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने रात्रि 3:00 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया चोर रात्रि 3:00 बजे दुकान का शटर उचका कर दुकान के अंदर घुसे और 3 बजकर 3 मिनट पर चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकान में रखें ज्वेलरी आइटम चांदी के एवं एक लाख नगदी रखें एक सोने की टॉप्स पर हाथ साफ करके टोंक कला के रास्ते फरार हो गए घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी हितेश पाटिल एवं सोनकच्छ एसडीओपी पि एन गोयल डॉग एस्कॉर्ट की टीम फिंगरप्रिंट की टीम एवं थाने की टीम मौके पर पहुंची टोंक खुर्द ने अज्ञात बदमाशों को के लिए लगभग 10 से 15 जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस के द्वारा अज्ञात बदमाशों को बहुत ही जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button