देवास: शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर में प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। विद्यालय की सहायक शिक्षिका पद्मा बाथम ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक, उज्जैन को की थी।
शिक्षिका पद्मा बाथम का आरोप था कि प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम उनसे प्रतिमाह 6 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे। रिश्वत नहीं देने पर उन्हें झूठी जांच में फंसाने की धमकी दी जा रही थी।
लोकायुक्त पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत की पुष्टि के लिए शिक्षिका और प्रधान अध्यापक की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई। रिकॉर्डिंग में प्रधान अध्यापक 5 हजार रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हुए।
सोमवार, 8 अप्रैल को शिक्षिका पद्मा बाथम ने प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम को 5 हजार रुपये की रिश्वत दी। जैसे ही प्रधान अध्यापक ने रिश्वत के पैसे स्वीकार किए, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
View this post on Instagram