देवास

मैजिक वालों की मनमानी से परेशान ई-रिक्शा चालक सांसद कार्यालय पहुंचे

ई-रिक्शा चालकों की चिंता सांसद के सामने

देवास. रविवार को देवास के सांसद कार्यालय में बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालकों ने अपनी परेशानी जाहिर की। उन्होंने मांग की कि मैजिक चालकों पर कड़ी कार्रवाई हो, जो अनियमितता और अवैध गतिविधियों के कारण उन्हें तंग कर रहे हैं।

ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि मैजिक चालकों की बदतमीजी से वे रोज़ तंग आ गए हैं। मैजिक चालक उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ देते हैं, सवारियों को अशोभनीय तरीके से बोलते हैं और उन्हें धमकी देते हैं। यह समस्याएँ पुलिस और नगर प्रशासन को पहले ही रिपोर्ट कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

इस दौरान, ई-रिक्शा चालकों ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से सहायता मांगी। उन्होंने आरटीओ विभाग को मैजिक चालकों की गतिविधियों की जांच करने का अनुरोध भी किया।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button