
देवास। एबेनेज़र क्रिकेट अकादमी में “Experts Talk” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मध्यप्रदेश क्रिकेट अकादमी के अंपायर पैनल के सदस्य वैभव अय्यंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें क्रिकेट के नियमों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों के जिज्ञासु सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यक्रम के दौरान अकादमी के कोच अनुज शर्मा ने श्री वैभव अय्यंकर को क्रिकेट अकादमी की गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एबेनेज़र सीबीएसई स्कूल में 23 विभिन्न खेलों—जैसे तैराकी, शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कराते और खो-खो आदि—में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी कारण विद्यालय खेलों में देवास का केंद्र बिंदु बनता जा रहा है। विद्यालय के कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर देवास का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।
अकादमी के कोच योगेश सिंह चौहान, रवि शर्मा, साक्षी चौहान, रजत बोड़ाना और आयुषी राठौर ने श्री वैभव अय्यंकर का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में 50 से अधिक खिलाड़ियों ने उपस्थिति दर्ज कर लाभ उठाया।
विद्यालय संचालक अशोक जोशी ने वैभव अय्यंकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


