देवासपुलिस

Dewas: नकली नोट निर्माण का अंतरजिला रैकेट पकड़ा, देवास पुलिस ने ₹15.41 लाख की नकली करंसी के साथ 5 आरोपी किए गिरफ्तार

देवास। जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकली नोट तैयार करने वाले अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह से 15 लाख 41 हजार 200 रुपये के नकली नोट, नोट प्रिंटिंग में उपयोग होने वाला हाईटेक उपकरण और अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी द्वारा जेल में रहते हुए पूरीसाजिश रची गई थी।

विश्वसनीय सूचना पर तुरंत कार्रवाई

1 जून 2025 को थाना बैंक नोट प्रेस प्रभारी को सूचना मिली थी कि आरोपी सचिन नागर और शुभम वर्मा नकली नोट लेकर जा रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया और उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृत्व में दो विशेष टीमों का गठन किया गया।

नकली नोटों के साथ दो आरोपी पकड़े गए

पुलिस टीम ने आरोपियों सचिन नागर और शुभम वर्मा को पकड़कर उनके कब्जे से ₹1,96,200 के नकली नोट और एक काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 556/2025 धारा 178, 179, 180, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरोपी के घर से मिला नकली नोटों का जखीरा

पूछताछ में खुलासा हुआ कि नकली नोटों का निर्माण राजकुमार मालवीय नामक आरोपी द्वारा ग्राम खेडा खजूरिया, सोनकच्छ स्थित अपने निवास पर किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजकुमार के घर पर दबिश दी, जहां से आरोपी राजकुमार मालवीय और सुनील पाटिल को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से ₹13,25,000 के 500-500 रुपये के नकली नोट, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनिंग पेटी और अधछपे नोट बरामद किए गए। बाद में आरोपी शक्ति सिंह चावड़ा को भी गिरफ्तार किया गया।

जब्त सामग्री:

  • ₹15,41,200 के नकली नोट
  • लैपटॉप, प्रिंटर और स्कैनिंग पेटी
  • 100, 200 और 500 रुपये के अधछपे नोट
  • 2 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार आरोपी:

  1. सुनील पाटिल, उम्र 38 वर्ष, निवासी खकनार, जिला बुरहानपुर
  2. राजकुमार मालवीय, उम्र 30 वर्ष, निवासी खेडा खजूरिया, सोनकच्छ
  3. सचिन नागर, उम्र 27 वर्ष, निवासी दूधलाई, सोनकच्छ
  4. शुभम वर्मा, उम्र 23 वर्ष, निवासी आगरोद, देवास
  5. शक्ति सिंह चावड़ा, उम्र 19 वर्ष, निवासी आगरोद, देवास

सुनील पाटिल का आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी सुनील पाटिल पर पूर्व में भी कई राज्यों में नकली नोटों से संबंधित गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें खंडवा, इंदौर, गुजरात और भोपाल सहित विभिन्न जिलों में दर्ज मामले शामिल हैं।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सोलंकी के साथ-साथ उनि तरुण कुमार बोडके, उनि गौरीशंकर यादव, उनि राहुल परमार, सउनि हितेन्द्र चंद्रवंशी, सउनि मनोज पटेल, सउनि ईश्वर सिंह मंडलोई, सउनि राजेश भारद्वाज, प्रआर रवि पटेल, आरक्षक राहुल शर्मा और सायबर सेल टीम से प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही।


#FakeCurrencyRacket #DewasNews #BNPPolice #CrimeNewsMP #DewasPolice #BreakingNews #MadhyaPradeshCrime


Sneha
san thome school
sardana
Back to top button