देवाससोनकच्छ

देवास: नाबालिग छात्रा ने की आत्महत्या, Love Jihad की आशंका — आरोपी पर POCSO व SC/ST एक्ट में केस दर्ज

सोनकच्छ, 2 जून 2025।  देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम बारोली में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों के बयानों में यह मामला सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि लव जिहाद और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि गांव का ही एक मुस्लिम युवक छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था और भागने के लिए दबाव डाल रहा था।

परिजनों के अनुसार, छात्रा सोनकच्छ के एक स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा थी और बीते 5–6 महीनों से आरोपी युवक उसे स्कूल आते-जाते रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता था। उसने लड़की से कहा था कि वह उसके साथ भाग चले, अन्यथा वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। यह भी बताया गया है कि डर और बदनामी के कारण परिवार ने पहले इस घटना की कोई शिकायत नहीं की थी।

2 जून को घर पर कोई नहीं था, जब छात्रा ने किचन में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सबसे पहले उसकी भाभी ने उसे फंदे पर लटका पाया और तत्काल परिवार व पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम किया।

थाना सोनकच्छ पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच और पंचायतनामा, गवाहों के बयान व घटनास्थल निरीक्षण के आधार पर गांव के ही युवक अमन शेख के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108, 75(1)(2), 351(3), POCSO एक्ट की धारा 7/8 और SC/ST एक्ट की धाराओं 3(1)(W-I), 3(2)(Va) के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने इसे लव जिहाद की साजिश बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।

यह मामला फिर एक बार समाज में बेटियों की सुरक्षा और धर्म आधारित अपराधों पर गंभीर सवाल खड़े करता है। परिजन प्रशासन से न्याय और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button