साख सहकारी संस्था में 86 लाख से अधिक की आर्थिक अनियमितता, सहायक प्रबंधक समेत तीन पर एफआईआर दर्ज
देवास, 05 अक्टूबर 2024: विजयागंजमंडी स्थित साख सहकारी संस्था सुनवानी गोपाल में 86 लाख 21 हजार 632 रुपये की आर्थिक अनियमितता के मामले में सहायक प्रबंधक माखनलाल, सेल्समेन राजेश और भृत्य लक्ष्मीनारायण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर थाना विजयागंजमंडी में दर्ज की गई है, जिसमें इन कर्मचारियों पर किसानों के साथ धोखाधड़ी, षड़यंत्र और गबन का आरोप लगाया गया है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों कर्मचारियों ने मिलकर संस्था को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। सहायक प्रबंधक माखनलाल ने 77 लाख 07 हजार 641 रुपये की अनियमितता की, जबकि माखनलाल और राजेश ने संयुक्त रूप से 03 लाख 02 हजार 118 रुपये का गबन किया। इसके अलावा, माखनलाल और लक्ष्मीनारायण ने 04 लाख 11 हजार 873 रुपये की हेराफेरी की। तीनों ने मिलकर 01 लाख 50 हजार रुपये का भी गबन किया। कुल मिलाकर, इनकी आर्थिक अनियमितताओं की राशि 86 लाख 21 हजार 632 रुपये पाई गई है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है। इन कर्मचारियों द्वारा किए गए वित्तीय हेरफेर से साख सहकारी संस्था को गंभीर आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।