देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

फ़्लाइइंग वील्ज़ स्केटिंग क्लब में संपन्न हुई दूसरी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता

3



देवास। फ़्लाइइंग वील्ज़ स्केटिंग क्लब के संचालक तन्मय मेहता ने बताया कि 25 दिसम्बर 2023 को क्लब की दूसरी वर्षगाँठ थी , वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में क्लब ने  31 दिसम्बर 2023 को  दूसरी ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें जिसमें देवास तथा अन्य जिलों के 350 से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वामित्र अवार्ड़ी सुदेश साँगते, हेमेंद्र निगम( काकू), मुकेश मेहता, गौरव कदम, प्रतीक शास्त्री, संदीप जाधव, पावन पाटिल, पावन यादव, किरण मेहता, रुचिता व्यास, प्रीति पवाँर, कमल सिंह उपस्थित थे। इन्हीं के साथ में टूर्नामेंट के स्पान्सर्ज़ गुरूवचन सिंह चौहान, दीपेश चौधरी ( इंदौर पेंथरस ), सीतांशु वर्मा (एफटीक्यू ड्रिंक्स) , योगेश दुबे (आयटी गीक्स), तन्मय चौधरी ( प्लेयोट), प्रवेश व्यास ( मूविंग शैडो ग्राफ़ी), आशीष व्यास ( मेकल इंटरप्राइसेस), गौरव जलोदिया ( लीओ टेटू स्टूडीओ), उपस्थित थे। क्लब के आयुष बहरे, उत्सव बारोड, माही मेहता, दीपक सिंह, अयान सिद्दकि, अक्षत कुमरावत, रुद्राक्ष तोमर, आरुषि तोमर, सृष्टि पंडित,अदिति भट्ट, पूर्वा जोशी, आयुष जयसवाल, देवांश मोदी ने सफल आयोजन की बधाई दी। प्रतियोगिता में क्लब की किरण राठौड़ ने आभार माना।

You cannot print contents of this website.
Exit mobile version