दुल्हन ने दर्ज कराया प्रकरण, गांव में आक्रोश
पीपरी/देवास। देवास जिले के पीपरी गांव में दहेज की मांग के चलते एक विवाह समारोह में बड़ा विवाद हो गया। इंदौर से आई बारात के दौरान दूल्हे और उसके परिवार ने विवाह की अंतिम रस्म के समय दहेज में कार की मांग कर दी। दुल्हन पक्ष के लाख समझाने और 51 हजार रुपये नगद देने के बाद भी दूल्हा और उसका परिवार अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद दूल्हा बारात लेकर बिना दुल्हन के ही लौट गया।
इस घटना से आहत दुल्हन ने परिवार और ग्रामीणों के साथ उदयनगर थाना पहुंचकर दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। मामले ने न केवल दुल्हन के परिवार बल्कि गांव के लोगों में भी आक्रोश पैदा कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित दुल्हन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी 4 दिसंबर को इंदौर के बड़ा शिवबाग कॉलोनी निवासी जयेश पिता राकेश श्रीवास के साथ तय हुई थी। 4 दिसंबर को बारात पीपरी गांव पहुंची और रात को विवाह की सभी रस्में पूरी हुईं।
5 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे बत्ती मिलान की रस्म के दौरान दूल्हे जयेश और उसके परिवार ने अचानक कार की मांग रख दी। दुल्हन के पिता ने असमर्थता जताई, लेकिन दूल्हा और उसका परिवार कार की मांग पर अड़ा रहा। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को 51 हजार रुपये नकद और पूर्व में डेढ़ लाख रुपये नकद व सोने की अंगूठी भी दी थी, लेकिन दूल्हा जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद दूल्हा और उसका परिवार बिना दुल्हन के बारात लेकर लौट गए।
ग्रामीणों में आक्रोश, वीडियो वायरल
इस घटना से गांव के लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने दहेजलोभियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने दहेजलोभियों के सामाजिक बहिष्कार की बात कही और पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
इन पर दर्ज हुआ प्रकरण
उदयनगर थाना पुलिस ने दुल्हन की रिपोर्ट पर दूल्हा जयेश श्रीवास, उसके पिता राकेश श्रीवास, खुश्बू पति जितेंद्र सेन, जितेंद्र, दिनेश श्रीवास, दिलीप श्रीवास, कमल श्रीवास, पिंकीबाई सहित एक अन्य पर मामला दर्ज किया है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।