देवासनगर निगम

नालियों पर अतिक्रमण हटाकर सफाई अभियान चलाया गया

देवास नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई

देवास: नगर निगम ने बारिश से पहले नालों की सफाई के साथ-साथ शहर के अंदर छोटे नालों की भी सफाई की। जहां नालियों में अतिक्रमण हो गया था, वहां अतिक्रमण हटाकर नालियों को साफ किया गया। प्रमुख मार्गों के व्यापारिक क्षेत्रों में दिन और रात दोनों समय सफाई की जा रही है। निगम की स्वीपिंग मशीन से प्रमुख मार्गों की भी सफाई हो रही है।

निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने वाहन विभाग को निर्देश दिया है कि जिन कचरा संग्रहण गाड़ियों में मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है, उनका तुरंत मेंटेनेंस कराया जाए। इससे जिन क्षेत्रों में गाड़ियाँ देरी से पहुंच रही हैं, वहां समय पर कचरा संग्रहण हो सकेगा।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button