देवास

इंदौर-देवास मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर चालक की मौत, जेसीबी से निकालना पड़ा

देवास लाइव। इंदौर से देवास की ओर जा रहे डंपर चालक की शिप्रा ओवर ब्रिज पर एक कंटेनर से भीषण टक्कर हो गई। हादसा तब हुआ जब आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगाए, जिससे डंपर अनियंत्रित होकर पीछे से कंटेनर में जा घुसा। इस घटना में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान रोहित बनवाडिया (22) के रूप में हुई है, जो शंकरगढ़ निवासी थे और कैलाश बनवाडिया के पुत्र थे। हादसे के बाद राहगीरों ने वाहन मालिक उदय मिश्रा, वीडी कंस्ट्रक्शन इंदौर, को सूचना दी, जिन्होंने तुरंत मृतक के परिवार को सूचित किया।

रोहित की एक वर्ष पूर्व शादी हो चुकी थी और गोना होना बाकी था। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने रोहित को वाहन से निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। अंततः, जेसीबी की मदद से रोहित के शव को बाहर निकाला गया। इस हादसे से शंकरगढ़ के पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई है।

Sneha
san thome school
Back to top button