देवास, 25 सितंबर 2025: मध्य प्रदेश के देवास जिले में खाटू श्याम मंदिर में हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भौंरासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से ₹10,139 नकद (नोट और सिक्के), 7 भक्तों की अर्जी पर्चियां और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं। तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
चोरी की घटना का खुलासा
15 सितंबर 2025 को फरियादी राहुल नागर ने भौंरासा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14-15 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर की पीछे की दीवार कूदकर दानपेटी से नकदी चुरा ली। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 387/2025 के तहत धारा 331(4) और 305(a) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीति कटारे के नेतृत्व में तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं।
पुलिस की तकनीकी जांच और गिरफ्तारी
पुलिस ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना कैद हुई, जिससे आरोपियों की पहचान में मदद मिली। मुखबिरों की सूचना और सायबर सेल की सहायता से पुलिस ने दो आरोपियों, दिनेश प्रजापति और माखन दांगी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
चोरी का तरीका
पुलिस के अनुसार, 12 सितंबर 2025 को आरोपी विशाल विश्वकर्मा, दिनेश प्रजापति और माखन दांगी ने मोटरसाइकिल से मंदिर परिसर की रेकी की थी। इसके बाद 14-15 सितंबर की रात तीनों ने योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाइकिल को फार्म पिपलिया रोड के पास खड़ा कर खेतों के रास्ते मंदिर के पीछे पहुंचे। माखन दांगी को निगरानी के लिए बाहर खड़ा किया गया, जबकि विशाल और दिनेश ने मंदिर की दीवार कूदकर दानपेटी का ताला तोड़ा और नकदी व अर्जी पर्चियां बोरी में भरीं। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण
- दिनेश प्रजापति: पिता धन्नालाल प्रजापति, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पठारी, तहसील कुरवई, जिला विदिशा। हाल मुकाम: 80 फुट रोड, गरीब नगर, करोद, भोपाल।
- माखन दांगी: पिता सौदान सिंह दांगी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम खाई खेड़ी, थाना अहमदपुर, जिला सीहोर। हाल मुकाम: जनता कॉलोनी, करोद, भोपाल।
बरामद सामान
पुलिस ने आरोपियों से ₹10,139 (नोट और सिक्के), 7 अर्जी पर्चियां और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीति कटारे, उपनिरीक्षक राहुल पाटीदार, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस तीसरे आरोपी विशाल विश्वकर्मा की तलाश में जुटी है।
कीवर्ड्स: खाटू श्याम मंदिर चोरी, भौंरासा पुलिस, देवास समाचार, मंदिर दानपेटी चोरी, आरोपी गिरफ्तार, मध्य प्रदेश पुलिस, सीसीटीवी फुटेज, सायबर सेल।


