देवासहाटपिपलिया

देवास: मात्र 6 घंटे में हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवास, 21 मार्च 2025: मध्य प्रदेश के देवास जिले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 6 घंटे के भीतर हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना ग्राम देवगढ़ में एक मेले के दौरान हुई, जहां पुरानी रंजिश के चलते मृतक कन्हैया की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

19 मार्च 2025 को थाना हाटपीपल्या को सूचना मिली कि ग्राम देवगढ़ में मेले के दौरान आरोपी दीपक भील और सुनेर भील, दोनों निवासी ग्राम अगेरा (थाना सोनकच्छ), ने पुरानी रंजिश के कारण कन्हैया पिता कमल नाल, निवासी ग्राम हरनावदा (थाना सोनकच्छ), की हत्या कर दी। सूचना के आधार पर थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 147/2025, धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास, पुनीत गेहलोद ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी (बागली) सृष्टि भार्गव के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी हाटपीपल्या, सुजावल जग्गा (परिवीक्षाधीन भारतीय पुलिस सेवा) ने किया।

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र का सहारा लिया। मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों, दीपक और सुनेर, को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते कन्हैया की हत्या करना स्वीकार किया। इसके बाद आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस त्वरित और सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी हाटपीपल्या सुजावल जग्गा (परिवीक्षाधीन भा.पु.से.) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम में शामिल अन्य सदस्यों में उपनिरीक्षक हर्ष चौधरी, आई.एस.एक्का, आरक्षक अजय, अमित नाहर, अर्पित, आशीष, निलेश, चालक विशाल, सैनिक अर्जुन और साइबर सेल से प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर शामिल थे। इन सभी की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की जा रही है।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button