देवासधर्म संकृति

महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोर्य यात्रा 27 मई को जिला मुख्यालय पर निकाली जावेगी


पृथ्वीराज चौहान अंतिम सम्राट की जयंती राजपूत समाज ने मनाई
देवास। सर्व राजपूत समाज संगठन की बैठक राजहंस टावर पर संपन्न हुई।16 मई को पृथ्वीराज सिंह चौहान अंतिम सम्राट की जयंती मनाई गई। यात्रा संयोजक तवर सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ ने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती समारोह 27 मई को देवास जिला मुख्यालय पर मनाई जावेगी। जिसमें संपूर्ण देवास जिले के राजपूत समाज उपस्थिति रहे, इसलिए अन्य सभी स्थानों के कार्यक्रम अपने स्तर पर होंगे साथ ही जिला मुख्यालय पर सभी एक जगह एकत्रित होकर कार्यक्रम किए जाने का निर्णय समाज के सभी सदस्यों ने सर्व अनुमति से लिया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाज के नरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, जय सिंह ठाकुर पूर्व महापौर, भगवान सिंह चावड़ा, पोप सिंह पवार, धर्मेंद्र सिंह बैस, विश्वजीत सिंह चौहान, ईश्वर सिंह बरखेडी, मोहन सिंह, जितेंद्र सिंह चौहान इटावा, संजू गौड़, विनोद बालगढ, देवेंद्र गौड़,संजय राधागंज,प्रशांत चौहान,अतुल,वीरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह राजेश भावेश हर्ष लाखन बरखेड़ा उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया। संचालन भगवान सिंह चावड़ा ने किया तथा आभार धर्मेंद्र सिंह बेस ने माना।

Sneha
san thome school
Back to top button