देवासधर्म संकृति

2 जून को निकलेगी महाराणा प्रताप जी की भव्य शौर्य यात्रा


देवास। महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में समाज के सभी लोगों की मीटिंग श्री महाराणा प्रताप परिसर ब्र्राह्मण खेडा में आयोजित की गई। सर्वप्रथम महाराणा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर मीटिंग की शुरूआत हुई। सभी वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने अपने अपने विचार रखे। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रैली में सभी ने अपने विचार रखे।

समाज के वरिष्ठ ठा. तवंरसिंह चौहान, ठा. रघुवीरसिंह बघेेल, ठा. नरेन्द्रसिह राजपूत, ठा. जयसिंह,ठा भगवान सिंह चावड़ा,भारत सिंह पटलावदा विश्वजीत सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त किए।हर साल निकलने वाली वाहन रैली के आयोजक सुरेन्द्र गौड़ ने वाहन रैली न निकालकर एक साथ मिलकर शौर्य यात्रा में भाग लेने का निर्णय लिया। 2/06/2022 को शौर्य यात्रा का समय शाम 5.30 बजे भोपाल चौरहा से प्रारंभ होगी। सभी लोगों का वेशभूषा में पधारने का आग्रह किया।

इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह कलमनखेडी, पोपसिंह पंवार, पोपसिंह परिहार, देवीसिंह बैस, सज्जनसिंह परमार, ईश्वरसिंह, विजयसिंह तंवर, भूपेन्द्रसिंह बैस, भूपेन्द्रसिंह निपानिया, इंदरसिंह बैस, तूफानसिंह, मलखानसिंह देवड़ा, विजयसिंह जनोईखेडी, पंकज राणा, शैलेन्द्रसिंह झाला, मलखानसिंह रूपाखेडी, नरेन्द्रसिंह, धर्मेन्द्रसिंह बालोदा, आनंदसिंह राणा, शैलेन्द्रसिंह गौड, राजकुमार ठाकुर, गोविंदसिंह परिहार,प्रशांत चौहान,धारासिंह रोजड़ी, राजवीरसिंह आदि उपस्थित रहे।

central malwa school
Ebenezer
Sneha
Back to top button