दुर्घटनादेवास

वीडियो: पुलिस बनने का था सपना, पढ़ाई में आर्थिक परेशानी आई, छात्रा ने मेंढकी ओवरब्रिज से छलांग लगाई

https://youtu.be/gGNUTkrdst8
वीडियो देखें 👆👆
Dpr ads square

देवास लाइव। आर्थिक तंगी के कारण कई छात्र-छात्राओं के सपने टूट जाते हैं और निराशा में वे गलत कदम उठाने लगते हैं।
आज सुबह पाचुनकर कॉलोनी की रहने वाली छात्रा अक्षा पिता अनवर शेख ने नवनिर्मित मेंडकी रोड रेलवे ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी।
छात्रा को गंभीर चोटें आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर किया गया है। डॉक्टर के अनुसार उसे सिर, पैर और कूल्हे में गंभीर चोट आई है।

पिता के अनुसार बच्ची 12वीं कक्षा पास करने के बाद आगे कॉलेज की पढ़ाई कर पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने आगे पढ़ाने में अक्षमता जाहिर की। आज जब वे काम से बाहर गए थे तब छात्रा बिना बताए घर से निकल गई और उसके ब्रिज से कूदने की खबर आई।
छात्रा का देवास में ही निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अपडेट थाना प्रभारी सिविल लाइंस संजय सिंह द्वारा बताया गया है कि छात्रा द्वारा मेंडकी ब्रिज पर आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान रेलिंग पर बैठने के दौरान अचानक हवा के झोंके से नीचे गिरने से घटना होना बताया गया है।

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें