वीडियो: टोंक खुर्द में हुई गोकशी के मामले में तीन आरोपियों के घर चला बुलडोजर, एसपी ने खुद खड़े होकर करवाई कार्यवाही

3
वीडियो देखें 👆👆

जिले के टोंकखुर्द में गोकशी आरोपी जमील, जाहिर, वसीम के मकानों को प्रशासन ने कार्यवाही कर किया ध्वस्त 

  टोंक खुर्द। कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत अनुभाग सोनकच्छ अंतर्गत नगर टोंकखुर्द के आरोपियों द्वारा ग्राम देवली में गोवंश काटे जाने पर जमील पिता रईस, जाहिर पिता सईद, वसीम पिता अनवर के मकानों को बड़ी कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ अभिषेक सिंह, डीएसपी किरण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार राधा महंत  तहसीलदार जितेंद्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के उपस्थित थे। मकानों के तोड़ने की समस्त कार्यवाही में नगर परिषद टोंकखुर्द के मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं समस्त अमला उपस्थित था।