देवास

पंप संचालक पर डीजल पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने का आरोप, करणी सेना ने किया विरोध प्रदर्शन

देवास। करणी सेना जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि जान डियर कंपनी के पास स्थित जैन पेट्रोलियम पम्प पर पेट्रोल एवं डीजल में पानी मिलाकर गाडियों में डाला जा रहा था। जिसकी शिकायत खाद्य अधिकारी को की गई। देवेन्द्रसिंह ने बताया कि मैने इस पम्प से पेट्रोल डलवाया था उसके बाद मेरी बाइक झटके लेकर बंद होने लगी तब मैने उसे शो रूम पर चेक करवाया तब शो रूम वालों ने बताया कि आपकी बाईक में जो पेट्रोल डला है उसमें पानी मिला हुआ है। तब मैने वह पेट्रोल बॉटल में लिया तथा पम्प मालिक से इसकी शिकायत की लेकिन उन्होंने कहा कि यह इथेनॉल है जिसकी मात्रा 12ः की होती है। इसके पश्चात हमने इसकी शिकायत खाद्य विभाग को की तथा पम्प पर शांतिपूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन किया। खाद्य विभाग की टीम ने सेंपल लेकर जांच करने की बात कही। टीम द्वारा जब डीजल का सेंपल लिया गया तो उसमें से भी पानी निकला है।

खाद्य विभाग की टीम ने हमारी गाड़ी से निकले पेट्रोल को सेंपल के रूप में लने से मना कर दिया। देवेन्द्रसिंह ने बताया कि पंप मलिक पर कल जो गाडियों में से पानी युक्त पेट्रोल निकला था उसका 10 लीटर का डिब्ब छिपा दिया गया जिसका वीडियो सी सी टीवी में भी केद है। पम्प मालिक ने सी सी टीवी कैमरे भी नहीं चेक करवाए तथा अधिकारियों के कहने पर पम्प मलिक ने बोल दिया कैमरे बंद है। इस प्रकार से इस पम्प से न जाने कितनी गाडियों में पानी युक्त पेट्रोल व डीजल डाला गया है तथा लोगों को चूना लगाया गया है। करणी सेना खाद्य विभाग के आश्वासन से संतुष्ट नहीं है। जब हम लोग यहां शंतिपूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो पम्प मालिक द्वारा हमारे खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश की गई। इस अवसर पर खटाम्बा, जामगोद, बापच्या सहित आसपास के क्षेत्र के करणी सैनिक सहित नागरिक उपस्थित रहे।

Sneha
san thome school
Back to top button