देवासनगर निगम

कचरा जलाते पाये जाने, कोयले की भट्टी जलाये जाने व अमानक पॉलिथीन पर चालानी कार्यवाही

देवास. स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत नगर निगम सफाई कार्यो मे बाधा पहुॅचाते हुए एमआर—10 रोड पर कचरा जलाये जाने के साथ अमानक पॉलिथीन उपयोग करने, सार्वजनकि स्थानो पर गंदगी करने एवं कोयले की भट्टी जलाये जाने पर निगम की टीम द्वारा रूपये 6000 की चालानी कार्यवही की गई। जिसमे अलग—अलग झोनो मे निगम स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, रवि गोयनार के द्वारा टीम के साथ चालानी कार्यवाही की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत शहर मे अमानक पॉलिथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक व किसी भी प्रकार की गंदगी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही निरंतर की जावेगी।

san thome school
Sneha
Show More
Back to top button