खेलदेवास

देवास बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ


देवास। तीन दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार 15 अप्रैल को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ। इस लीग में 4 फ्रेंचाइजी है देवास समशेर्स, देवास डेयरडेविल्स, क्रेजी 15 और सुपर शटलर्स ।

लीग का शुभारंभ आयुक्त विशालसिंह चौहान, रूपेश सोनी ,दीपक सोनी , सौरभ ठाकुर ,संतोष मंडलोई के आतिथ्य में संपन्न हुआ । संचालन अनूप जैन ने किया। शुक्रवार को 2 टाई हुए जिसके कुल 14 मैच खेले गए। प्रथम 2 टाई के पश्चात टीम देवास स्माशेर्स के 6 अंक, टीम देवास डेयरडेविल्स का 1 अंक, टीम क्रेजी 15 के 3 अंक एवम टीम सुपर शटलर्स के 6 अंक हैं । नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब इस तरह के एक अद्वितीय खेल आयोजन अवधारणा के लिए देवास में अग्रणी समूह हैं।

Ebenezer
central malwa school
Sneha
Back to top button