चुनावदेवासप्रशासनिक

देवास में नगरी निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग और महिलाओं का आरक्षण 25 मई को होगा

देवास जिले की नगरीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डो के आरक्षण संबंधी कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अब होगी 25 मई को दोपहर 04 बजे से


देवास 23 मई 2022/ देवास जिले की नगरीय निकायों नगर पालिक निगम देवास तथा नगर परिषद सोनकच्छ, भौरासा, पीपलरांवा, टोंकखुर्द, हाटपिपल्या, करनावद, बागली, कांटाफोड़, लोहारदा, सतवास, कन्नौद, खातेगांव एवं नेमावर के अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए उच्चतम न्यायालय तथा मध्यप्रदेश शासन नगरीय एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के अनुरूप वार्डो के आरक्षण संबंधी कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अब 25 मई को दोपहर 04 बजे होगी। इस कार्यवाही में जो भी नागरिक उपस्थित रहना चाहे वह उपस्थित रह सकते है। पूर्व में आरक्षण संबंधी कार्यवाही 24 मई 2022 को सुबह 11 बजे से होनी थी।

central malwa school
Sneha
Ebenezer
Back to top button