पाटीदार समाज के तीनों संगठनों की बैठक संपन्न, बच्चों को प्रतिदिन मंदिर जाने की प्रेरणा देंगे
हाटपीपल्या, नगर के पाटीदार समाज छात्रावास में म.प्र. पाटीदार समाज संगठन जिला देवास के तीनों संगठन जिसमें मुख्य संगठन, सरदार पटेल युवा संगठन, एवं महिला संगठन की सयुक्त बैठक सम्पन्न हुई ।
सर्वप्रथम मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई ।
बैठक में एजेंडे के अनुसार सभी को बगैर हेलमेट के दो पहिया व बगैर सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नही करने, सब प्रकार के नशे से दूर रहने, बच्चो के साथ प्रतिदिन धार्मिक स्थल जाने, सामाजिक सहभोज कार्यक्रमों में भोजन से पहले भोजन मंत्र बोलने, झूठन न छोड़ने, समाज के बालक बालिकाओ को उच्च शिक्षा, टेक्निकल शिक्षा में आत्मनिर्भर बनाने, सीमित रूप में मृत्युभोज का आयोजन करने की शपथ दिलाई । जिले के सभी गावो में स्वागत बोर्ड लगाना आदि बिंदुओ पर चर्चा की गई ।
बैठक में समाज के वरिष्ठजनों ने अपने विचार व्यक्त किए जिनमे सूरजमल पाटीदार अमलाताज, महेंद्र पाटीदार वकील बागली, जगन्नाथ पाटीदार जामगोद,भोलाराम मुकाती, कमलसिह, नरेन्द्र पाटीदार, हुकमचंद पाटीदार जेके लिम्बोदा, देवास जिला मुख्य संगठन अध्यक्ष डा.रूपचंद्र सूर्या देहरियासाहू, महिला संगठन जिला अध्यक्ष प्रीति पाटीदार देवास, डाली पाटीदार, रेखा पाटीदार , सरदार युवा संगठन जिला अध्यक्ष सुनील पाटीदार युवा प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष भरत पाटीदार उपस्थित थे । संचालन जिला सचिव शिवप्रसाद पाटीदार ने किया एवम आभार जिला महामंत्री संतोष पाटीदार ने माना । उक्त जानकारी कमलकिशोर पाटीदार लिम्बोदा ने दी।