देवासशिक्षा

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज देवास में उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित

वर्कशॉप में छात्र/छात्राओं को विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी

देवास. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज देवास में आत्मनिर्भर मध्‍य प्रदेश के तहत उद्यमिता के क्षेत्र में युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए सहायक शासकीय विभागों की भूमिका विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा देवास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नगर पालिक निगम तथा खादी ग्रामोद्योग विभाग के समन्वय से किया गया।

वर्कशॉप में विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा उनके पालकों को दी गई। साथ ही संचालित योजना का लाभ किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है, इस संबंध में विस्तार से समझाईश दी। वर्कशॉप में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवास श्री मंगल रेकवाल ने व्यापार तथा उद्योग स्थापित करने के लिए नियम/शर्तो तथा उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज देवास डॉ. सोनल भाटी ने बताया कि छात्र/छात्राऐं अपने स्वयं के उद्योग की स्थापना कर अपने साथ-साथ अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार प्रदान कर सकते है। साथ ही उपस्थित छात्र/छात्राओं तथा पालकों से अपील की गई कि वे विभिन्न विभागों में संचालित शासकीय योजना का लाभ प्राप्त कर अपने सपने को साकार करने के लिए एक कदम जरूर बढायें। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मैकेनिकल इंजीनियिरंग श्री साकेत भिमटे तथा आभार प्रदर्शन व्याख्याता मैकेनिकल इंजीनियरिंग श्रीमती शिवा दुबे ने व्यक्त किया गया

Sneha
san thome school
Back to top button