अपराधदेवासन्यायालय

समीर राय हत्याकांड मे 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

देवास लाइव। देवास के बहुचर्चित समीर राय हत्याकांड मे जिला अदालत ने सभी पांच आरोपियों रोहित शर्मा, गोविंद चौधरी, विवेक सिंह, विजय मालवीय और कपिल चौधरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आज कोर्ट मे कड़ी सुरक्षा के बीच सजा सुनाई गई।

क्या था मामला

Dpr ads square

1 जून 2021 को समीर राय कोरोना पैरोल पर आया हुआ था, घर के बाहर स्कूटर पर आए युवकों ने उसे बुलाया और कुछ देर बात करने के बाद गोली मार दी। यह घटनाक्रम सीसीटीवी में भी दर्ज हुआ था।

आरोपियों पर धारा 302, 34, 120 बी भादवी 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज व कथनों के आधार पर की गई। जिनकी पहचान रोहित शर्मा, गोविंद चौधरी, विवेक सिंह, विजय मालवीय और कपिल चौधरी के रूप में हुई थी। सभी आरोपी देवास के निवासी है और समीर राय से जुड़े हुए थे। जो कि किसी विवाद के चलते उसके घर पर पहुंचे थे। जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो गोविंद चौधरी ने बंदूक निकाल कर गोली चला दी। गोली समीर राय की छाती में जा लगी जहां उसे जिला अस्पताल ले जाया गया वहीं डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। पुलिस द्वारा आरोपियों के इस्तेमाल की बंदूक, गोलियां, 2 एक्टिवा, व कपड़े जप्त किये गए थे।

मामले मे आज जिला अदालत ने सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Ebenezer
Sneha
sandipani 1 month
central malwa school
Back to top button