देवासधर्मधर्म संकृति

हनुमान जन्मोत्सव पर शनि महाराज हुए स्थापित


देवास। श्री शीलनाथ महाराज तपोस्थली क्षेत्र के पास स्थापित श्री रामकृष्ण व्यायाम शाला परिसर अध्यात्म एवं आस्था का केंद्र बनते हुए साधको की साधना के लिए श्रेष्ठ स्थान बनता जा रहा है। विगत 8 वर्षों से इस स्थान की चैतन्यता बढ़ती जा रही है। 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी के मंदिर के पास शनि शिंगणापुर वाले शनि महाराज की प्रतिमूर्ति का स्वरूप स्थापित किए जाने के पश्चात उक्त स्थान की दिव्यता प्रत्यक्षदर्शियों को दिखाई दे रही है।

श्री रामकृष्ण व्यायामशाला के संचालक मदनलाल कहार ने बताया कि मुक्तिधाम रोड स्थित इस व्यायामशाला परिसर संतो की तपोस्थली होकर उनका समाधि स्थल है। जिसे हमने श्रद्धा पूर्वक संत समाधि स्थल का निर्माण इस प्रकार किया है। दर्शनार्थी स्वत: उस स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन करते हैं। अतिप्राचीन श्री शीलनाथ महाराज द्वारा प्रतिष्ठित ऊँ श्री सद्गुरू खेड़ापति हनुमान जी महाराज के मंदिर को 2017 में जीर्णोद्धार किया गया और उन्हीं की कृपा से श्री कृष्णेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण हुआ इसी शिवरात्रि पर 1 मार्च 2022 को शिव परिवार की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ की गई। इस स्थान की दिव्यता में वृद्धि न्याय के देवता श्री शनि महाराज की कृपा से एक ऐसा संयोग बना कि 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव पर इस स्थान पर शिव परिवार एवं शिवांश के साथ शिव शिष्य की वह प्रतिमूर्ति जो वर्तमान युग में शनि शिंगणापुर वाले शनि महाराज के रूप में व्यापक रूप से प्रसिद्ध है। इस आकार की मूर्ति का यहां मिलना और इस स्थान पर शनि भक्तों द्वारा मूर्ति की स्थापना रक्षित सोनी के निर्देशन में किया जाना अपने आप में प्रभु संजोग का प्रतिफल है। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद प्रांतीय संगठन मंत्री नंददास जी एवं देवास महाराज विक्रम ङ्क्षसह पवार के विशेष आतिथ्य में यजमान ओम जोशी, मनीष आशापुरे, मनीष दांगी, निलेश वर्मा, नितेश वर्मा, संतोष जायसवाल, धर्मेंद्र ठाकुर, विजेंद्र राणा, प्रेम नारायण तिवारी, शक्ति सिंह तोमर, विकास नेगोत्री, सोनू चावड़ा, चोकाराम माली, गौरव कहार आदि ने सनातन पूजन वेशभूषा में सर्व सिद्ध शनि देव महाराज का अभिषेक पूजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजनों ने दर्शनकर खेड़ापति सरकार को सिंदूर चढ़ाया, पवित्र ज्योति के दर्शन किए एवं महा आरती का लाभ लिया।

san thome school
Sneha
Back to top button