सोनकच्छ: (अंकित जाजू) 27 फरवरी 2024 को शिवाय रेस्टोरेंट & ढाबा, हाई-वे सोनकच्छ में हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी दशरथ यादव और रसीद खान को गिरफ्तार किया है, जबकि दीपक रघुवंशी, पप्पू चटका, शाहरुख और एक अन्य आरोपी फरार हैं।
घटना का विवरण:
27 फरवरी की रात करीब 2 बजे, ढाबा मालिक सतीश धाकड़ पर दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। गोलीबारी में सतीश धाकड़ घायल हो गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्यवाही:
पुलिस अधीक्षक देवास संपत उपाध्याय के निर्देश पर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तकनीकी और भौतिक साक्ष्य इकट्ठा किए। मुख्य आरोपियों को चिह्नित कर उनकी तलाश शुरू की गई।
मुख्य आरोपी और कारण:
पूछताछ में पता चला कि मुख्य आरोपी दशरथ यादव और दीपक रघुवंशी प्रीतम राजपूत से रंजिश रखते थे। 2021 में हुए चिंटू राजपूत हत्या कांड में दशरथ यादव को गिरफ्तार कराने में प्रीतम राजपूत ने काफी प्रदर्शन करवाए थे. इधर प्रीतम राजपूत का विवाद सतीश धाकड़ से भी हुआ था. इस विवाद के बाद सतीश धाकड़ दशरथ यादव से दूर रहने लगा और अपना ढाबा शुरू कर दिया. मौके का फायदा उठाने के लिए आरोपियों ने प्रीतम को फंसाने के लिए सतीश धाकड़ पर हमला करवा दिया.
गिरफ्तार आरोपी:
- रसीद पिता अब्दुल रहीम खान, 44 साल, मोलाना आज़ाद मार्ग हाथीथान सोनकच्छ
- दशरथ उर्फ धर्मेन्द्रसिंह पिता रमेशचन्द्र यादव, 42 साल, मोलाना आज़ाद मार्ग सोनकच्छ
फरार आरोपी:
- नरेन्द्र पिता रघुवीर सिंह रघुवंशी, ग्राम पंझ मिर्जापुर जिला विदिशा
- पप्पू चटका उर्फ हसीन कुरैशी, रोशनपूरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल (हत्या अपहरण समेत 25 से अधिक अपराध) शूटर
- शाहरुख पिता अलीम खा, रोशनपूरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल (हत्या अपहरण समेत 25 से अधिक अपराध) शूटर
- दीपक रघुवंशी पिता प्रदीप रघुवंशी, शिवपुरी (शूटर लाने वाला)
- एक अन्य
सराहनीय कार्य:
पुलिस अधीक्षक देवास ने फरार आरोपियों पर 5-5 हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया है।
अतिरिक्त जानकारी:
- पुलिस ने इस मामले में 102/24 धारा 307,34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
- सोनकच्छ पुलिस, साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
- सराहनीय कार्य –
- अति. पी. पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदोरिया, एसडीओपी श्री पी.एन.गोयल, निरीक्षक श्याम चन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी सोनकच्छ, आर.एस. 112 विकास, आर.एस. 783 सतेन्द्र, आर.670 श्याम बिहारी आर. 279 सुधीर, सैनिक 203 मांगीलाल थाना सोनकच्छ, प्रआर. 770 शिव, आर.के. 802 सचिन साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।
यह खबर सोनकच्छ पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है।