देवास

देवास: 2 दिन से लापता किशोर का शव शिप्रा नदी में मिला, परिवार में शोक की लहर

देवास। शहर के ढांचा भवन में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर, युवराज बैरागी का शव सोमवार दोपहर शिप्रा नदी के किनारे तैरते हुए मिला। एक तैराक ने शव को निकालकर इसकी सूचना औद्योगिक थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के अनुसार, युवराज दो दिनों से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट औद्योगिक थाने में दर्ज कराई गई थी। जानकारी के मुताबिक, युवराज पिता दीपक बैरागी शनिवार सुबह रोज की तरह सायकल से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन दोपहर तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल नहीं पहुंचा था।

युवराज पद्मजा स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली।

परिजनों ने बताया कि युवराज के पिता दीपक बैरागी एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं और उनका एक छोटा भाई भी है जो पद्मजा स्कूल में पढ़ता है। युवराज के लापता होने से पहले उसके पिता ने उसे मोबाइल चलाने को लेकर डांटा था, जिससे वह नाराज हो गया था।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और जांच जारी है। इस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button