अपराधटोंकखुर्ददेवास

टोंकखुर्द: मुस्लिम युवक नाबालिग बालिका का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर रुपए ऐंठ रहे थे, शिकायत के 40 मिनट के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार



देवास लाइव। टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने मुस्लिम वर्ग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
19 मार्च को एक नाबालिक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई थी कि समुदाय विशेष के तीन युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपए ऐंठ रहे हैं। टोंक खुर्द पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 40 मिनट के अंदर आरोपी शाहदत पिता सईद लाला जाति मेवाती उम्र 20 साल और सोहेल सैय्यद पिता रईस सैय्यद उम्र 20 साल निवासीगण टोकखुर्द को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजा पटेल पिता अफसर पटेल जाति नायता निवासी टोकखुर्द की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने धारा 386,354, 363,34 भादवि एवं 11(V)/12 पाक्सो एक्ट, 67 बी आईटी एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में दो वर्गों के बीच हलचल मच गई थी लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

कार्यवाही में थाना प्रभारी टोकखुर्द उनि लालसिह डोडिया, उनि सुषमा भास्कर, सउनि संजय निगम, सउनि सुवेदारसिंह यादव, प्रआर 177 राजेश लुवानिया, प्रआर 740 सन्तोष नवरंग, आर 35 सुरेश शर्मा, आर 856 मुकेश सोनेर, आर 399 रणजीत पाटीदार, आर 990 भुनेश, आर 450 बलराम परमार, आर 831 राजेश परमार, आर 309 जितेन्द्रसिह, म. आर. 914 प्रियका बघेल की अहम भूमिका रही।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button