back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासDewas News, विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार 25,000...

Dewas News, विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार 25,000 रुपये रिश्वत लेते ट्रैप

सोनकच्छ। लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने बिजली विभाग सोनकच्छ में पदस्थ कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार को 25,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में की गई।

70,000 रुपये की मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता पुष्पराज राजपूत, निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग, सोनकच्छ, बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी हैं। उनकी बोलेरो गाड़ी बिजली विभाग में किराये पर अटैच है, जिसका हर 11 माह में नया टेंडर निकलता है। पुष्पराज ने पुनः टेंडर के लिए आवेदन किया था, लेकिन कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार ने गाड़ी अटैच करने के बदले 70,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त उज्जैन को दी थी शिकायत

शिकायतकर्ता पुष्पराज ने दिनांक 22 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया।

25,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

आरोपी कार्यपालन यंत्री आनंद कुमार अहीरवार ने शिकायतकर्ता से 70,000 में से 25,000 रुपये की पहली किश्त स्वीकार करने की सहमति जताई थी। लोकायुक्त टीम ने 26 मार्च 2025 को ट्रैप की योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

इस ट्रैप ऑपरेशन में डीएसपी दिनेश पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, आरक्षक इसरार, हितेश लालावत, कुनाल पुरोहित, संदीप कदम और श्याम शर्मा शामिल रहे।

आगे की कार्रवाई जारी

लोकायुक्त टीम ने आरोपी आनंद कुमार अहीरवार को गिरफ्तार कर लिया है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#लोकायुक्त #सोनकच्छ #भ्रष्टाचार #रिश्वतखोरी #ElectricityDepartment #DewasNews #MadhyaPradesh

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments