अपराधदेवास

फूलों के डंठल को मुंह से तोड़कर माला बनाने का वीडियो वायरल होने पर अपराधिक मुकदमा दर्ज करने का आवेदन


देवास लाइव। शहर के सुभाष चौक स्थित एक फूल माला की दुकान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब हिंदूवादी संगठन ने कोतवाली पहुंचकर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया है।
आवेदन के अनुसार सुभाष चौक स्थित केबी फूलमाला वाले कल्लू भाई की दुकान पर माला बनाने वाले एक युवक द्वारा फूलों के डंठल को मुंह से तोड़कर माला बनाई जा रही थी। यह मालाएं भगवान को चढ़ाई जाती हैं जिस वजह से धार्मिक आस्था से खिलवाड़ होना प्रतीत होता है। मामले में जीतू रघुवंशी और हिंदू संगठन के अन्य लोगों ने कोतवाली थाना प्रभारी पवन यादव को आवेदन दिया है। पुलिस द्वारा जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही गई है।

san thome school
Sneha
Back to top button