देवास। हाटपिपलिया में तहसील कार्यालय के पास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों एवं माताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल धरना प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर किया जा रहा है। हाटपिपलिया प्रवास के दौरान म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान ने उनसे भेंट की एवं उनकी मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे आपकी बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष रखेंगे । इसी के साथ श्री चौहान ने प्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वह शीघ्र ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा कर उनकी हड़ताल को निरस्त कराएं ।इस अवसर पर उनके साथ पुर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह राजावत,पार्षद पिंटू जमोड़िया, विजेंद्र सेंधव,ब्रजपाल राजावत,सुरेंद्र सेंधव,संतोष मेश्रा महेश पाटीदार एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हड़ताल, विश्वजीत चौहान ने की भेंट
By सौरभ सचान
0
1
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES
