देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

रिज्जु लाला ब्लड डोनेशन टीम द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है

1

देवास लाइव। कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी के चलते विश्व भर में lockdown जारी है ।उसी के चलते संस्था रिज्जु लाला ब्लड डोनेशन टीम (MW&CWA) द्वारा लगातार 53 दिनों से लॉकडाउन के चलते भी थैलेसीमिया के पेशेंट ओर गर्भवति महिलाओं को जरूरत के अनुसार लगातार ब्लड का इंतजाम हमारे द्वारा करवाया जा रहा है वही देवास व आस पास के अन्य शहरों में भी हमारे द्वारा ब्लड का इंतजाम करवाया जा रहा है। संस्था के मेम्बर शाहरुख शेख,अमन शेख व रविश कुरेशी द्वारा जरूरत मन्द व्यक्ति को लगतार कच्चा समान व पका हुवा खाना भी पहुचाया जा रहा है।

मुफ़लिस लाचार बेवा गरीब यतीम को रोज मर्रा की खाने की कच्ची सामग्री,राशन व पके हुवे खाने की सामग्री संस्था द्वारा लगातार वितरित की जा रही है।

हम सभी संस्थाओ से निवेदन करते है । आप सभी एक दूसरे का सहयोग करते रहे हर जरूरत मन्द को रोज मर्रा की हर प्रकार की जरूरत को पूरी करने में मदद करे कोरोना वायरस बीमारी से हमे साथ मिल कर लड़ना है और इसे हराना है।